
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस लैला खान हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2011 में लैला खान अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थीं। उस समय उनकी गुमशुदगी ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री और देश को हिला कर रख दिया था। करीब एक साल बाद जब जांच आगे बढ़ी तो महाराष्ट्र के इगतपुरी इलाके में उनके घर से छह कंकाल बरामद हुए, जिससे यह साफ हो गया कि लैला और उनका पूरा परिवार बेरहमी से मारा गया था।
इस मामले की जांच करने वाले पूर्व मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी अंबादास पोटे ने हाल ही में मशहूर क्राइम राइटर और पत्रकार हुसैन जैदी को दिए एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पोटे के मुताबिक, लैला खान और उनके परिवार की हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। हत्याकांड के पीछे निजी विवाद और पैसों से जुड़ा एंगल सामने आया था।
लैला खान ने अपने करियर की शुरुआत बी-ग्रेड फिल्मों से की थी और उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ भी स्क्रीन शेयर किया था। फिल्मों में दिए गए उनके बोल्ड सीन्स ने उन्हें पहचान दिलाई, मगर अचानक उनकी गुमशुदगी और फिर पूरे परिवार की मौत ने बॉलीवुड को सकते में डाल दिया था।
इस ताज़ा इंटरव्यू ने एक बार फिर उस सनसनीखेज हत्याकांड को चर्चा में ला दिया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री और आम जनता दोनों को हिला कर रख दिया था।