स्वास्थ्य विभाग में 38 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत दावा आपत्ति का आज अंतिम दिन
दुर्ग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अंतर्गत 38 पदों पर संविदा भर्ती निकाली गई है। सीएमएचओ मनोज दानी ने बताया किपदों में नर्सिंग ऑफिसर-यूएचडब्ल्यूसी, नर्सिंग ऑफिसर एनएमएच, एनएमएचपी, एनसीडी) स्टाफ नर्स (एनएससीयूएवं एनबीएसयूएनआरसी), जूनियर जतियार सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, सपोर्ट स्टाफ मेंटल हेल्थ यूनिट स्वीपर, क्लास फोर्थ पदों पर दावा आपत्ति के लिए प्रारंभिक पात्र, अपात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। दावा आपत्ति होने पर अभ्यर्थी दावा आपत्ति ई-मेल nhmdurgrecruitment@gmail.com के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में 30 अप्रैल तक शाम 5.30 बजे तक भेज सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से दावा आपत्तिस्वीकार नहीं की जाएगी।
YES
🙏