दुर्ग जिला मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के बालक वर्ग में पारस, आकांक्षित, शिल्पावम अभिनव बने विजेता

Spread the love

-बालिका वर्ग में श्रेष्ठा, मयूरिका, मानस्वी परिधि बनी विजेता
दुर्ग।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन एवं प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा कृष्णा विकास टेक्नो स्कूल के सहयोग से आयोजित दुर्ग जिला मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का कल समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कृष्णा विकास टेक्नो स्कूल की प्राचार्या श्रीमती निधि शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा की अध्यक्षता तथा अंतराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ रौनक जमाल, अंतरास्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगड़े फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन के विशेष आतिथ्य में किया गया। जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 7 के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पारस यादव 5.5 अंक द्वितीय अव्यव बिचपुरिया 5 अंक अंडर 7 के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान श्रेष्ठा भारद्वाज 3अंक द्वितीय शांभवी सिंह 3 अंक अंडर 9 बालक वर्ग में प्रथम स्थान आकांक्षित साहू 5.5 अंक द्वितीय तुषार यादव 5 अंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मयूरिका मान्या 4 अंक द्वितीय आशरिया शर्मा 3 अंक अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम स्थान शिल्प कुमार घोड़ेसवार 5.5 अंक द्वितीय वी विराट अय्यर 5 अंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मानस्वी शर्मा 3.5 अंक द्वितीय शानविका उदवाला अंडर 13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिनव सिंह राजपूत 5 अंक द्वितीय गुणवंत साहू बालिका वर्ग में प्रथम स्थान परिधि लिलहरे 6 अंक द्वितीय स्थान काशवी जैन 4.5 अंक ने प्राप्त कर राज्य मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप बेमेतरा के लिए चयनित हुए। सभी चयनित खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उक्त जिला चैंपियनशिप में तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया। तथा सभी वर्ग के भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि निधि शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों एवं भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आपमें से कोई विश्वनाथ आनंद, डी गुकेश जैसा मुकाम हासिल करे यही मेरी शुभकामनाएं है। समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा ने आयोजन की सराहना करते हुए खिलाडिय़ों से कहा कि खेल में हार जीत लगे रहती है। हार से मायूस न होकर खिलाड़ी इससे प्रेरणा लेकर आगे अपने प्रदर्शन में सुधार लाए। विशेष अतिथि डॉ रौनक जमाल ने भी भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा आयोजन की सराहना की। उपस्थित अतिथियों का स्वागत संघ के उपाध्यक्ष दिनेश जैन, अनिल शर्मा, मोरध्वज चंद्राकर,त्रिलोक सोनी,शेख लतीफ मोहन सिन्हा ने किया। टूर्नामेंट में अंतराष्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगड़े चीफ आर्बिटर एवं फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन डिप्टी चीफ आर्बिटर थे। सहायक आर्बिटर के रूप में सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा, शेख लतीफ, विक्रम सिंह,आशुतोष चावरे,चंदन विश्वकर्मा थे। कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?