
कांकेर, दिनांक 02 जुलाई 2025।
जिला उत्तर बस्तर कांकेर अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों एवं अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए “चल प्रशासनिक प्रक्रिया” प्रारंभ की गई है। यह प्रक्रिया बाल-बालिका-इंटरनेट (Walk-in-Interview) के माध्यम से संपन्न की जाएगी।
जारी सूचना के अनुसार जिले के विभिन्न विकासखंडों के अंतर्गत स्थित एकलव्य विद्यालयों में PGT, TGT, काउंसलर, स्टाफ नर्स एवं म्यूजिक टीचर के कुल 31 पदों पर अस्थायी नियुक्ति की जाएगी।
प्रमुख पद विवरण निम्नानुसार है:
PGT (गणित) – 4 पद
PGT (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, इतिहास, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस) – प्रत्येक में 1-1 पद
TGT (गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान) – कुल 4 पद
काउंसलर (महिला) – 1 पद
स्टाफ नर्स (महिला) – 1 पद
म्यूजिक टीचर – 1 पद
कुल रिक्त पद – 31 (महत्वपूर्ण विषयों में योग्यताधारी आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी)
महत्वपूर्ण निर्देश:
सभी इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संबंधित पद हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित हों।
चयन प्रक्रिया, योग्यता, अनुभव आदि की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.kanker.gov.in पर उपलब्ध है।
नोट: यह नियुक्तियाँ पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की होंगी एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मानी जाएंगी।
