रायपुर, 12 मई 2025:
राजधानी रायपुर में वर्तमान में करीब 1800 पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर निवास कर रहे हैं। इस बात की पुष्टि शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उम्मेद सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो नागरिक मुस्लिम समुदाय से हैं, जबकि बाकी सभी हिंदू समुदाय के हैं।
एसएसपी सिंह ने बताया कि इन सभी नागरिकों की पहचान कर ली गई है और उनकी गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी रख रही हैं। जुलाई महीने में इन नागरिकों को अपने वीजा के लिए नवीनतम एक्सटेंशन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा, “हमने रायपुर में रह रहे सभी पाकिस्तानी वीजाधारकों की पहचान कर ली है। जब केंद्र सरकार से इस विषय में कोई नया निर्देश मिलेगा, तो उसी के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल, इन नागरिकों के खिलाफ किसी अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं है, लेकिन प्रशासन उनकी निगरानी और रिकॉर्ड बनाए हुए है। खुफिया एजेंसियां भी इन मामलों पर सतर्क निगाह बनाए हुए हैं। हाल के वर्षों में पाकिस्तानी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर देशभर में बढ़ी सतर्कता का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है।
नीतिगत अस्पष्टता बनी चुनौती
विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट नीति अब तक सामने नहीं आई है। ऐसे में इन 1800 नागरिकों की भविष्य की स्थिति को लेकर प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है।
एसएसपी सिंह ने भरोसा दिलाया कि केंद्र से जैसे ही कोई नई गाइडलाइन प्राप्त होती है, त्वरित और सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।