2025– राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी, बिलासपुर में चौकीदार एवं भृत्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ स्थानीय पात्र निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 15/04/2025 से 29/04/2025 तक बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से सांय 05:30 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। विज्ञापित पदों का विवरण और अन्य मापदंड निम्न है-
रिक्तियों का विवरण-
भर्ती की श्रेणी – रेगुलर भर्ती
पद का नाम | पदों की संख्या |
भृत्य | अनारक्षित – 03 पद अनु जाति – 01 पद अनु जनजाति – 01 पद |
चौकीदार | अनु जनजाति – 01 पद |
कुल – | 06 पद |
शैक्षणिक योग्यताएं-
मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था से कक्षा 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
वेतनमान-
चयनित अभ्यर्थी को 4750/- से 7440/- ग्रेड वेतन 1300/- लेवल ( 01 ) के अनुसार दिया जायेगा।
आयु-सीमा-
आवेदक की आयु दिनांक 01/01/2025 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार होगी।
चयन की प्रक्रिया- शैक्षणिक योग्यता 08वी के प्राप्तांको का 85% अंक और अनुभव के 15 अंक ( प्रतिवर्ष 03 अंक अधिकतम 05 वर्ष ) से मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।
आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया-
विभागीय विज्ञापन में दिए हुए आवेदन फॉर्म प्रारूप अनुसार फॉर्म तैयार करके पते- अस्पताल अधीक्षक, मानसिक चिकित्सालय, ग्राम- सेंदरी, सेंदरी-लोफंदी मार्ग, जिला- बिलासपुर ( छग ) पिन- 495009 के पते में भरे हुए आवेदन फॉर्म को जिस पर आवेदित पद का नाम और पता लिखा हो, सभी दस्तावेज की कॉपी संलग्न करके प्रेषित करें। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 सांय 05:30 बजे तक।
महत्वपूर्ण लिंक
विज्ञापन डाउनलोड कीजिए