
-निगम की अव्यवस्थाओं को लेकर जताई चिंता..
दुर्ग। नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले अपने पार्षद साथियों के साथ दुर्ग जिलाधीश से मुलाकात की। इस दौरान नगर निगम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की और जनहित को ध्यान में रखते हुए समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की गई। श्री कोहले ने कहा कि शहरवासियों को बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलें, यह प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए, और इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधि मिलकर प्रयासरत हैं।
-नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल से सौजन्य भेंट …
दुर्ग जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद साथियों के साथ सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर दुर्ग शहर की कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा, और नागरिक सुविधाओं को लेकर विस्तृत एवं रचनात्मक चर्चा हुई। श्री बाकलीवाल एवं टीम ने नए एसपी को शुभकामनाएं देते हुए नगर की प्रगति और शांति के लिए मिलकर कार्य करने की आशा जताई।