
दुर्ग जिले के रिसाली नगर क्षेत्र में हुई 2 लाख 25 हजार रुपये की बड़ी नकद चोरी की वारदात का पुलिस ने महज दो सप्ताह के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। नेवई थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सुनसान रात का फायदा उठाकर दुकान के कैश काउंटर का गल्ला तोड़कर नकदी चुराई थी।
चोरी की घटना और रिपोर्ट
- 29 दिसंबर 2025 की रात को कृष्णा टॉकीज रोड स्थित मैत्री नगर निवासी उमाकांत यादव की दुकान से चोरी की घटना हुई।
- उमाकांत यादव ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दुकान के कैश काउंटर में लगा गल्ला (लॉकर) टूटा हुआ मिला।
- इस लॉकर में रखे गए 500-500 रुपये के चार बंडल यानी कुल लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये नकद अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए थे।
घटना के बाद इलाके में दुकानदारों में दहशत फैल गई थी।

पुलिस की त्वरित जांच और खुलासा
- नेवई थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की।
- मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज, आसपास के गवाहों के बयान और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान की।
- जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की और उन्हें पकड़ लिया।
- गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
पुलिस ने इस चोरी में शामिल निम्नलिखित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- राहुल साहू (निवासी रिसाली क्षेत्र)
- संजय पटेल (निवासी रिसाली)
- विकास यादव
तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (चोरी), 331 (घर में घुसकर चोरी) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

