खैरागढ़ : जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन व विवि गैर शिक्षकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रखर शरण सिंह की अगुवाई में विवि के गैर शिक्षकीय कर्मचारियों ने नव पदस्थ कुलपति डॉ. लवली शर्मा से मुलाक़ात किया। और विश्व विद्यालय को लेकर उनके विज़न का समर्थन किया। प्रखर शरण ने कहा कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय एक विश्व स्तरीय संस्थान है। जहां एक प्रख्यात कलाकार को कुलपति का प्रभार सौंपा गया है। और उनका विश्व विद्यालय के लिए कुछ बेहतर करने की भावना है। इस दौरान जे.एन. सठिया, मुकेश भट्ट, डॉ. अजय पांडे, प्रतीक टहनगुरिया, सौरभ चौहान, सी आर कुंजाम, नवीन महोबे, शीलेन्द्र जीत सिंह, ईश्वर पाल, ओम प्रकाश बाग़ड़कर, नरेश ठाकुर्, भुवनेशवरी ठाकुर, शैल मंडावी, मधु श्रीवास्तव, मनीष भाण्डेकर, अजय यादव, मुकेश यादव, ऋचा तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
कुलपति के समर्थन में उतरा गैर शिक्षकीय कर्मचारी संघ…कहा – दीवारों पर नारे लिखना विवि की गरिमा के विरुद्ध
