साईंस कॉलेज दुर्ग में राज्य स्तरीय विज्ञान मेला आयोजित

Spread the love

साईंस कॉलेज दुर्ग में राज्य स्तरीय विज्ञान मेला आयोजित

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर द्वारा प्रायोजित राज्य स्तरीय साईंस फेयर (विज्ञान मेला) का भव्य आयोजन रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार में संपन्न हुआ। इस मेले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों से आई 50 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया और विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित उत्कृष्ट मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

आयोजन समिति की संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा एवं सह-संयोजक डॉ. कुसुमांजलि देशमुख ने जानकारी दी कि साईंस फेयर को 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया था — वर्किंग मॉडल, स्टेटिक मॉडल, लाइफ साइंस आधारित मॉडल, फन साइंस, इनोवेशन मॉडल तथा नॉन वर्किंग डिमॉन्स्ट्रेशन।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पाण्डेय (क्षेत्रीय अपर संचालक, दुर्ग संभाग) ने विद्यार्थियों के मॉडलों की प्रशंसा करते हुए इसे पूर्णतः सफल आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से विज्ञान का केंद्रबिंदु बनता जा रहा है और शीघ्र ही आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस भी आएगा, जिससे मस्तिष्क का विश्लेषण संभव होगा।

डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी एवं डॉ. कुसुमांजलि देशमुख ने बताया कि निर्णायक मंडल में डॉ. वाय.आर. कटरे, डॉ. वाय.पी. पटेल एवं डॉ. मधुलिका रॉय शामिल रहीं। निर्णायकों द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार रहे —

नॉन वर्किंग लाइफ साइंस में संजीवनी देशलहरे एवं अभिनव रांगा (प्रथम), श्रद्धा गुप्ता एवं अमन बंसोड़ (द्वितीय)

लाइफ साइंस वर्किंग में प्रखर स्वर्णकार एवं साक्षी बांगड़े (प्रथम), वेद अग्रवाल एवं थानेश्वर (द्वितीय)

फन साइंस में अमन राव मोहिते, शिवानी ठाकुर, देविका मंडावी, नैना अग्रवाल

वर्किंग मॉडल में ऋषि राजपूत एवं विवेका शर्मा (प्रथम), अमत्य शर्मा (द्वितीय)

इनोवेशन वर्किंग में हर्ष श्रीवास्तव (प्रथम), राहुल साहू (द्वितीय), कमल साहू (तृतीय), दामिनी वर्मा एवं लक्ष्मीनारायण (चतुर्थ एवं पंचम)

नॉन वर्किंग डिमॉन्स्ट्रेशन में कुनाल वर्मा, सृष्टि नर्गिस, आफरा खान एवं गौरव पराते ने सफलता प्राप्त की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और रचनात्मकता बढ़ती है। साथ ही उन्होंने आयोजन हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का आभार व्यक्त किया।

इस विज्ञान मेले में दुर्ग एवं अन्य महाविद्यालयों से लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा आनंद मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

इस सफल आयोजन में आयोजन सचिव डॉ. अनीता शुक्ला, डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी, डॉ. सुनीता मैथ्यू, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?