गंडई: ग्राम अतरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ चोरों ने घर में घुसकर मकान मालिक को न केवल बंधक बना लिया, बल्कि लूटपाट कर फरार भी हो गए। यह वारदात नगर से लगभग 10 किमी दूर घटित हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।
चारपाई में बांध दिया, मुंह में टेप चिपका कर बाहर से लगा दिया ताला
घटना गुरुवार देर रात की है। 30 वर्षीय भगवती प्रसाद जो कि पेशे से राजमिस्त्री है, अकेले घर पर मौजूद था। पारिवारिक सदस्य गांव के बाहर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। भगवती भी पास के मोहल्ले में चल रहे विवाह समारोह में गया था और रात करीब 9.30 बजे घर लौटकर सो गया।
इसी दौरान कुछ अज्ञात चोर उसके घर में घुसे। भगवती को आभास हुआ कि कोई अलमारी खोल रहा है जैसे ही वह जागा और एक चोर को पकड़ने की कोशिश की तभी एक अन्य चोर ने पीछे से उसे पकड़ लिया और उसके मुंह पर गंथ युक्त कपड़ा दबा दिया। कुछ ही क्षणों में भगवती बेहोश हो गया।
जब उसकी दोबारा आंख खुली तो खुद को चारपाई पर बंधा पाया दोनों हाथ-पैर मजबूत रस्सियों से बंधे थे और मुंह पर मोटी टेप की परत चिपकी हुई थी। चोरों ने वारदात के बाद घर का बाहर से ताला बंद कर दिया ताकि किसी को शक न हो।
16 घंटे बाद बंधक से निकली कराह, पड़ोसी की सतर्कता से खुला राज
शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे पड़ोस में काम कर रहे एक व्यक्ति को भगवती के घर से कराहने की आवाज सुनाई दी। शुरुआत में उसने इसे नजरअंदाज किया लेकिन आवाज बार-बार आने पर उसे संदेह हुआ। जब उसने अन्य पड़ोसियों को बुलाकर घर के पीछे की ईंटों से ढंकी खिड़की खोली तो सभी दंग रह गए।
भीतर भगवती चारपाई से बंधा कराह रहा था, मुंह पर टेप लगी हुई थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़कर उसे मुक्त किया गया। प्रारंभिक उपचार के लिए उसे गडई अस्पताल लाया गया जहाँ से गंभीर हालत में कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही गडई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने लगभग 30 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल चोरी किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं लेकिन पुलिस उनके सुराग जुटाने में लगी हुई है।
शादी समारोह बना मौका, अकेला पाकर दिया वारदात को अंजाम
यह स्पष्ट हो गया है कि चोरों को जानकारी थी कि परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया है और भगवती घर में अकेला है। यही कारण रहा कि उन्होंने इतनी संगठित और दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया.