
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वजह है उनका हालिया वीडियो, जिसमें वे ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पैर छूते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (Sikhs For Justice – SFJ) ने दिलजीत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

SFJ के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बयान जारी कर कहा कि, “दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 के सिख नरसंहार के हर शिकार, विधवा और अनाथ का अपमान किया है।” पन्नू का आरोप है कि अमिताभ बच्चन ने 31 अक्टूबर 1984 को ‘खून का बदला खून’ जैसे नारे लगाकर भीड़ को भड़काया था, जिससे हजारों सिखों की हत्या हुई।
संगठन ने 1 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को ‘शट डाउन’ करने की धमकी दी है। यही दिन सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। SFJ ने कहा, “यादें बिक्री के लिए नहीं हैं, नरसंहार को तालियों के लिए सामान्य नहीं बनाया जा सकता।”
पंथिक शटडाउन रैली आयोजित करने की घोषणा की
संगठन ने इस दिन ‘पंथिक शटडाउन रैली’ आयोजित करने की घोषणा की है और अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गाज को चिट्ठी लिखकर दिलजीत को तलब करने की मांग की है।
यह कॉन्सर्ट दिलजीत की वर्ल्ड टूर का हिस्सा है, जो नवंबर तक कई देशों में चलने वाला है। फिलहाल, दिलजीत ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में उतर आए हैं।



