दुर्ग। सुबह-सुबह बाजार से सब्जी खरीदने जाना महिला को भारी पड़ गया। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अज्ञात आरोपियों ने महिला के गले से मंगलसूत्र खींचा और तेजी से फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक शनिचरी बाजार निवासी भारती यादव शुक्रवार की सुबह लगभग 9: 20 बजे शनिचरी मार्केट से सब्जी खरीद कर कांग्रेस भवन के पास से गुजर रही थी। उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछे से दो अज्ञात आरोपी आए और महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचा और तेजी से फरार हो गए। महिला ने पुलिस को बताया कि एक आरोपी मोटरसाइकिल चल रहा था वहीं दूसरा पीछे बैठा हुआ था और पीछे बैठे आरोपी ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। भारती यादव ने पुलिस को बताया कि मंगलसूत्र का वजन लगभग 25 ग्राम था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना प्रारंभ कर दिया है।