
अर्जुंदा, 7 नवम्बर 2025।
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुंदा में आज रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोमाली गुप्ता, मुख्य अतिथि डॉ. प्रीति ध्रुवे (विभागाध्यक्ष, जंतु विज्ञान), IQAC प्रभारी डॉ. दीपिका एवं डॉ. दीपिका कंवर (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र) द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।
अतिथियों के स्वागत के पश्चात् अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. सोमाली गुप्ता ने कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और समय पर उपचार से इसके नियंत्रण की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. प्रीति ध्रुवे ने कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव तथा स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से यह बताया कि आज महिलाओं में कैंसर के मामले पुरुषों की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस प्रभारी प्रभा शर्मा (सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य) एवं डॉ. कुसुम देवांगन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता और जिम्मेदार जीवनशैली की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।

