
बिलासपुर। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खिलेश चंद्राकर (19) सोमवार (6 अक्टूबर) को अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा गया था।
कार्यक्रम के बाद वो अपनी बाइक से वापस गांव लौट रहा था। इस दौरान बाइक चलाते समय खिलेश अपने मोबाइल पर मैप भी देख रहा था। सीपत से पहले रास्ता भटककर वह एनटीपीसी रोड के बजाय सीपत के नवाडीह चौक तक पहुंच गया।
इसी दौरान बलौदा तरफ से आ रहे कोयला लोड ट्रेलर ने खिलेश की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी लाश क्षत-विक्षत हो गई। मामला सीपत थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक का है। खिलेश अपने घर का इकलौता बेटा था, वह अभी 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी सीपत पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्क्युरी में रखवा दिया।