
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 घंटे में काबू
दुर्ग के इंदिरा मार्केट में बुधवार सुबह खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स शॉप में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इसका धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। इस घटना में पंखे, कूलर, टीवी सहित लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
दुकान में भरा था नया सामान
खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का उद्घाटन महज एक महीने पहले हुआ था, और दुकान में सभी इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल सामान नया भरा गया था। आग की सूचना सुबह करीब 11 बजे दुकान के पिछले हिस्से से धुआं उठने पर संचालक आशीष खत्री और कर्मचारियों को मिली। संचालक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर 7 दमकल वाहन पहुंचे और 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आसपास के दुकानदारों में दहशत
आग की लपटें और धुआं इतना तेज था कि आसपास की दुकानों में दहशत का माहौल बन गया। आग के फैलने के डर से पड़ोसी दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग तीसरी मंजिल पर लगी थी, और तंग जगह होने के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किल हुई। आग को बुझाने के लिए 20 गाड़ी पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया।
शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण
दुकान के संचालक आशीष खत्री ने बताया कि बिजली का लोड अचानक बढ़ने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। इस हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। संचालक ने लाखों रुपये के नुकसान की बात कही है।

नेताओं ने लिया घटना का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही विधायक गजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संचालक को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
दमकल कर्मियों की मेहनत से बुझी आग
दमकल कर्मियों ने कठिन परिस्थितियों में आग पर काबू पाया। तीसरी मंजिल पर लगी आग और तंग रास्तों के बावजूद, कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोका। इस घटना ने इंदिरा मार्केट के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।