छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) में अप्रेंटिसशिप के 160 पदों पर भर्ती, आवेदन 5 मई तक

Spread the love

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) में अप्रेंटिसशिप के 160 पदों पर भर्ती, आवेदन 5 मई तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक, डिप्लोमा और तकनीकी शिक्षा में अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) हेतु 160 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत की जाएगी।

रिक्ति विवरण:

बीई/बीटेक (इंजीनियरिंग) : 68 पद

डिप्लोमा धारक (पॉलिटेक्निक) : 51 पद

तकनीकी शिक्षा स्नातक (बी.कॉम., बी.एससी., बी.ए. आदि) : 22 पद

कुल पद : 160

प्रशिक्षण भत्ता:

स्नातक के लिए ₹9,000/- प्रतिमाह

डिप्लोमा धारकों के लिए ₹8,000/- प्रतिमाह

महत्वपूर्ण निर्देश:

उम्मीदवारों को National Apprenticeship Training Scheme (NATS) पोर्टल (www.nats.education.gov.in) पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

अप्रेंटिसशिप अवधि अधिकतम 1 वर्ष की होगी।

चयन, प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी प्रकार का आवास (हॉस्टल) सुविधा नहीं दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि:

पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदन डाक द्वारा भेजना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेज और पंजीयन फॉर्म संलग्न करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?