दुर्ग में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: 4 महीने पहले शादी हुई थी युवक की, ट्रक ने बाइक को ठोका, दो लोगों की मौके पर मौत

Spread the love

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों ने दो मासूम जिंदगियों को छीन लिया। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचपेड़ी गांव के पास शुक्रवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया
हादसा तब हुआ जब बोरसी हनोदा निवासी देवराज यादव (27) अपने फूफा वीरेंद्र यादव (40) के साथ बाइक पर सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, देवराज अपने ससुराल गए हुए थे और वहां दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे पचपेड़ी गांव के पास पहुंचे, पाटन की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे।

नवविवाहित युवक की शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने
देवराज यादव की शादी महज चार महीने पहले ही हुई थी। इतनी कम उम्र में नई-नई दुल्हन को विधवा देख परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन और ग्रामीण इस दर्द को बयां करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। देवराज अपने परिवार का सहारा थे और उनकी अचानक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और भिलाई तीन थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
ट्रक चालक के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?