मिशन शक्ति अंतर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (DHEW) में संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

Spread the love

भारत सरकार की एकीकृत महिला सशक्तिकरण अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़) में जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (Hub for Empowerment of Women – DHEW) की स्थापना की गई है। मिशन शक्ति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में 03 संविदा पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
इसके तहत पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 22.12.2025 से 05.01.2026 तक (सायं 05:30 बजे तक) केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


स्वीकृत पद एवं मानदेय
जिला मिशन समन्वयक – 01 पद
संविदा मासिक वेतन: ₹31,450
जेण्डर विशेषज्ञ – 02 पद
संविदा मासिक वेतन: ₹25,780
सभी पद पूर्णतः संविदा/अस्थायी हैं।


आयु सीमा
दिनांक 01.01.2025 को अभ्यर्थी की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को राज्य शासन के नियमानुसार आयु में छूट देय होगी, किंतु सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आयु सत्यापन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र अथवा 8वीं/10वीं की अंकसूची मान्य होगी।


शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
जिला मिशन समन्वयक:
समाजशास्त्र/समाजिक कार्य/जीवन विज्ञान/पोषण/स्वास्थ्य/ग्रामीण प्रबंधन आदि में स्नातक डिग्री।
संबंधित क्षेत्र में शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव, जिसमें महिलाओं के मुद्दों पर कार्य का अनुभव अनिवार्य।
कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) का अच्छा ज्ञान आवश्यक।
स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को प्राथमिकता।


जेण्डर विशेषज्ञ:
समाजिक कार्य या अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री।
जेंडर से संबंधित कार्यों में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव।
कंप्यूटर ज्ञान एवं टाइपिंग अनिवार्य।
स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को प्राथमिकता।


चयन व नियुक्ति की शर्तें
नियुक्ति प्रारंभिक रूप से 01 वर्ष के लिए होगी, जिसे कार्य मूल्यांकन के आधार पर जिला कलेक्टर द्वारा बढ़ाया जा सकेगा।
सेवा अवधि के दौरान किसी भी पक्ष द्वारा एक माह पूर्व सूचना या उसके एवज में वेतन देकर संविदा समाप्त की जा सकती है।
योजना की अवधि समाप्त होने पर पद स्वतः समाप्त माने जाएंगे।


आवेदन जमा करने का पता
कार्यालय महिला एवं बाल विकास अधिकारी,
महिला एवं बाल विकास विभाग,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़)
निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए PDF देखे

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?