दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी और साइबर फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है। रविवार रात वैशाली नगर थाना पुलिस ने सट्टेबाजी में प्रयुक्त बैंक खातों को उपलब्ध कराने के आरोप में 15 युवकों को उनके घरों से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपना बैंक खाता गदा चौक निवासी कुणाल सोनी और शास्त्री नगर निवासी कुणाल पटनायक को सौंप चुके थे। आरोप है कि इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा गतिविधियों के लिए किया गया। पुलिस के अनुसार, ये युवक खुद बैंक नहीं गए, बल्कि आरोपित उन्हें केनरा बैंक लेकर गए और खाता खुलवाकर अपने पास रख लिया। युवकों का कहना है कि उन्हें इन खातों के दुरुपयोग की जानकारी नहीं थी।
गिरफ्तारी की खबर से वैशाली नगर और शांति नगर में हड़कंप मच गया। देर रात परिजनों ने वैशाली नगर थाने पहुँचकर बच्चों की रिहाई की मांग की।
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद ललित मोहन भी थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें मोहल्लेवासियों से फोन आया था कि पुलिस युवकों को बिना वजह ले गई है, जिसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और सभी संदिग्ध खातों और लेन-देन की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।