
दुर्ग। दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ओंकारेश्वर सिंह (25) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महज दो हजार रुपए के विवाद को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने युवक की जान ले ली।
पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, मृतक ओंकारेश्वर सिंह और आरोपियों के बीच दो हजार रुपए को लेकर कहा-सुनी हो गई थी। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें ओंकारेश्वर को गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

तीन आरोपी पुलिस हिरासत में
अंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।
इलाके में फैली सनसनी
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत और गम का माहौल है। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

