
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पंडरिया नगरपालिका क्षेत्र के घोघरा पारा में रविवार देर रात पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि यह वारदात पुलिस थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतक की पहचान कुनाल पुरकर (22 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने युवक पर पत्थर से लगातार वार कर उसकी जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नाबालिग आरोपी हिरासत में
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा है, जिससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को घटना की वजह बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

थाने का घेराव, कार्रवाई की मांग
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पंडरिया थाना का घेराव कर दिया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


