स्वस्थ रहने बनाएं योग को जीवन का अभिन्न अंगः कुलपति प्रोफेसर संजय तिवारी
दुर्ग।हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति, प्रोफेसर संजय तिवारी ने कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि योग भारत की एक प्राचीन विद्या है जिससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता है अपितु मन और आत्मा भी स्वस्थ रहता है। आज योग दिवस के इस अवसर पर हम सब यह संकल्प ले कि यह योग दिवस केवल एक दिन का उत्सव बनकर न रह जाए अपितु हमें प्रतिदिन कम से कम एक घंटा समय निकालकर योग करने का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को योग के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग से जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक विचार आते हैं तनाव प्रबंधन के लिए योग सबसे सशक्त माध्यम है। विद्यार्थियों के लिए विशेष कर योग आवश्यक है यदि जीवन में स्वस्थ रहना है तो हम सबको योग करना चाहिए। यह जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक, जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा से आए हुए योग शिक्षिकाओं ने योग का प्रशिक्षण दिया। जिसमे उन्होंने अनुलोम-विलोम, कपालभाति सहित विभिन्न योगासनों जैसे- ताड़ासन, उष्ट्रासन् बजासन, हास्यासन एवं सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया गया। योगासन के पश्चात् योग विभाग के विद्यार्थियों ने सुंदर योग नृत्य की प्रस्तुति दी जिसकी कुलपति महोदय एवं सभी अधिकारियों एवं कमचारियों ने प्रशंसा की तथा सभी ने तालियों से उनका उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत भाषण हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक, जनेंद्र कुमार दीवान ने प्रस्तत किया। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न महाविद्यालयों के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारियों में उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल, श्री राजेन्द्र कुमार चौहान, सहायक कुलसचिव, श्री हिमांशु शेखर मंडावी, श्री दिग्विजय कुमार एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्रीडा विभाग के डायरेक्टर, डॉ दिनेश नामदेव ने किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।