
गरियाबंद जिले में दर्दनाक घटना, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पेड़ पर लटका मिला शव
बागगोडा गांव में मिली 27 वर्षीय युवक की लाश
छग गरियाबंद। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के गिरसूल के आश्रित ग्राम बागगोडा में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। 27 वर्षीय युवक यशवंत ध्रुव का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 के किनारे एक नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सदमे का माहौल है।
“Sorry all of you”—व्हाट्सऐप स्टेटस पर छोड़ा आखिरी संदेश
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, युवक ने दोपहर 12:19 बजे व्हाट्सऐप स्टेटस पर “Sorry all of you” लिखकर अपना अंतिम संदेश पोस्ट किया था। कुछ ही घंटों बाद, लगभग 3 बजे, ग्रामीणों ने सड़क किनारे पेड़ पर उसका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

युवक के स्टेटस और परिस्थिति को देखते हुए प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि वह गहरे मानसिक तनाव से जूझ रहा था।
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूचना मिलते ही देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामा तैयार किया और मोबाइल स्टेटस, कॉल डिटेल, पेड़ की स्थिति और जमीन पर मिले निशानों सहित सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव में पसरा मातम, पुलिस कर रही आगे की जांच
घटना के बाद युवक के परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सच्चाई सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।


