
रिसाली, 8 अगस्त 2025 — शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन एवं विज्ञान विभाग तथा आईक्यूएससी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन सतीश कुमार गोटा द्वारा किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के आदिवासियों के मानवाधिकारों की रक्षा करना एवं उनके आत्मनिर्णय के अधिकार को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष की थीम “आदिवासी लोग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) : अधिकारों की रक्षा, भविष्य को आकार देना” रही, जिसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय में विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें वेशभूषा, पोस्टर मेकिंग, भाषण, नृत्य एवं रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने की। मंच संचालन डॉ. ममता ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन प्रो. शंभू प्रसाद ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
