
अर्जुन्दा, 9 अक्टूबर 2025।
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में 10 अक्टूबर को मनाए जाने वाले विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं ज्ञान प्रशिक्षक के रूप में डॉ. एस. डी. देशमुख (Heartfulness Meditation Trainer एवं विभागाध्यक्ष, भूविज्ञान विभाग, शासकीय वि. या. ता. स्नातकोत्तर स्वायत्त महाविद्यालय, दुर्ग) उपस्थित रहे।
डॉ. देशमुख ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ ज्ञान के महत्व पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने ध्यान और योग को तनाव कम करने तथा कार्य क्षमता बढ़ाने में सहायक बताते हुए सभी को ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में विद्यार्थियों को एकाग्रता एवं मन को शांत रखने की सरल तकनीकों का अभ्यास भी कराया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोमाली गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए योग और ध्यान का निरंतर अभ्यास आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड क्रॉस प्रभारी प्रभा शर्मा, सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति धुर्वे, सहायक प्राध्यापक (जंतु विज्ञान) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की IQAC प्रभारी डॉ. दीपिका एवं मोहित कुमार साव, अन्य सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे। कार्यशाला ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।