रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित एक बीयर बार में युवती पर उसके ही साथी द्वारा किए गए जानलेवा हमले का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। सिर पर बोतल से गंभीर चोट लगने के बाद इलाजरत युवती की 23 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है।
मृतिका और आरोपी की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम वेदिका सागर (उम्र 21 वर्ष) है, जो रायपुर के गीता नगर इलाके की रहने वाली थी। वहीं आरोपी की पहचान टी. सुनील राव उर्फ शीनू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

बार में हुआ था विवाद, सिर पर तीन बार मारी बोतल
जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर को वेदिका अपने परिचित टी. सुनील राव के साथ एक बीयर बार गई हुई थी। दोपहर करीब तीन बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपी ने पहले युवती के सीने पर थप्पड़ मारा और फिर बीयर की बोतल से उसके सिर पर तीन बार वार किया, जिससे वेदिका जमीन पर गिर पड़ी।
घटना के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बार संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

23 दिन बाद इलाज के दौरान मौत
लगातार इलाज के बावजूद वेदिका की हालत में सुधार नहीं हो सका और 23 दिन बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया।
परिजनों ने किया थाने का घेराव
मंगलवार को परिजन आजाद चौक थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि यह सीधा हत्या का मामला है और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस ने धारा बढ़ाने के दिए संकेत
सीएसपी आजाद चौक ईशू अग्रवाल ने बताया कि 21 दिसंबर को बार में घटना हुई थी और आरोपी को उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अब युवती की मौत हो जाने के बाद विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




