स्व सहायता समूहों के 20 लाख रुपये हड़पने वाली महिला गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग। थाना पुलगांव पुलिस ने स्व सहायता समूहों के लगभग 20 लाख रुपये गबन करने के आरोप में ग्राम कोटनी निवासी मनीता निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामला तब सामने आया जब नव जागृति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष दिव्या साहू और अन्य समूह प्रतिनिधियों ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी मनीता निषाद, जो समूह में सचिव थी, विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों से ली गई ऋण राशि को बैंक में जमा करने के बजाय अपने पास रख लेती थी।

शिकायत के अनुसार, नव जागृति, उज्ज्वला, आस्था, राधे-राधे, साधना, प्रेरणा, प्रगति, नव अंजोर, जय मां शीतला और वैभव—कुल 19 महिला समूहों से लगभग 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। प्रगति महिला समूह की अध्यक्ष ने अलग से शिकायत में 6 लाख रुपये की हेराफेरी की पुष्टि की।

ऐसे हुए मामले का खुलासा 

बैंक द्वारा आहरण राशि जमा न होने पर नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद पूरे गबन का खुलासा हुआ। ग्राम पंचायत की बैठक में आरोपी को समय देकर राशि वापस करने को कहा गया, लेकिन वह 4 मार्च 2024 को घर से फरार हो गई थी। दो प्रकरण—अपराध क्रमांक 532/2025 और 533/2025—पंजीबद्ध कर पुलिस ने मनीता निषाद (39 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?