
दुर्ग, 20 सितंबर 2025। शासकीय वी.वाई.टी. पीजी. स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के अंग्रेजी विभाग द्वारा विशेष शनिवार गतिविधि के अंतर्गत “कहानी सुनाने और फिल्म समीक्षा प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मर्सी जॉर्ज ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के एम.ए. छात्रों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के स्नातक (यूजी), डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच व्यक्त करने का मंच प्रदान करना था। कहानी कहने की प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी मौलिक कहानियाँ प्रस्तुत कीं, जबकि फिल्म समीक्षा प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्मों का गहन विश्लेषण किया।
डॉ. निगार अहमद ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए परिणामों की घोषणा की।
फिल्म समीक्षा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रक्षा सिंह तथा द्वितीय स्थान रेशमा साहू ने प्राप्त किया।
कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यू. सौम्या रेड्डी, द्वितीय स्थान याचना डडसेना और तृतीय स्थान रिया पटेल को मिला।
यह कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा और अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।