
Jul 27, 2025
रामपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। आरोपी ने न केवल हत्या को अंजाम दिया, बल्कि घटनास्थल पर रोने का नाटक कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश भी की। पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दो साल पहले हुई थी लव मैरिज
22 वर्षीय सुषमा खुसरो और 25 वर्षीय अभिनेक लदेर की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम में बदल गई। दोनों ने दो साल पहले लव मैरिज की थी और अनुकंपा नियुक्ति पर पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बांगो पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे।

गर्भपात को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि सुषमा एक महीने की गर्भवती थी, लेकिन अभिनेक अभी बच्चा नहीं चाहता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई। देर रात सोने के बाद अभिनेक ने तड़के उठकर सुषमा का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को जमीन पर रखा, गैस चालू की और आसपास के कागज व कपड़ों में आग लगा दी। फिर वह घर का दरवाजा अंदर से बंद कर पीछे के रास्ते से भाग गया।

पड़ोसियों की सूचना पर खुला मामला
घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी। अभिनेक को मौके पर बुलाया गया, जहां वह पीछे के दरवाजे से कूदकर अंदर घुसा और रोने का नाटक करने लगा। इससे पहले भी अभिनेक ने सुषमा का एक बार गर्भपात करवाया था, जिससे परिजनों को उस पर पहले से ही शक था।
परिजनों ने किया शव लेने से इंकार
सुषमा की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है। इसके बाद अभिनेक ने गांववालों और दोस्तों के साथ मिलकर सुषमा का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच टीमें गठित की गई थीं। 65 सीसीटीवी फुटेज की जांच और लगातार पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि गर्भपात और बच्चे को लेकर दोनों के बीच बार-बार विवाद होता था। रिश्ते में बढ़ती तनातनी के चलते अभिनेक ने सुषमा की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने आरोपी अभिनेक लदेर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।