रायपुर: Raipur Businessman Kidnapping Update: रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम मॉल से शुक्रवार रात एक कारोबारी के कथित अपहरण की सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। ओडिशा के व्यापारी गोविंद अग्रवाल को जबरन काले रंग की कार में बैठाकर ले जाने की घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।
Raipur । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही कारोबारी मॉल के शोरूम से बाहर निकले तीन लोग अचानक कार से उतरे और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर विधानसभा की ओर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू की गई।
Raipur Businessman Kidnapping Update: सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध कार की पहचान की गई और सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट जारी किया गया। कुछ ही देर बाद राहत की खबर आई कि महासमुंद जिले की पुलिस ने पिथौरा के पास एक गाड़ी को रोका और उसमें से व्यापारी गोविंद अग्रवाल को सकुशल बरामद कर लिया गया।
Raipur Businessman Kidnapping Update: पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ यह कोई अपहरण नहीं था बल्कि ओडिशा पुलिस द्वारा की गई विधिवत गिरफ्तारी थी। कारोबारी गोविंद अग्रवाल के खिलाफ झारसुगुड़ा में ठगी का मामला दर्ज है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर ओडिशा पुलिस सिविल ड्रेस में उन्हें गिरफ्तार करने रायपुर पहुंची थी। इस घटना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच जारी रखने और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया के अनुसार आगे की जानकारी साझा करने की बात कही है।