इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशालीनगर में तपती गर्मी में पक्षियों के लिए जल व्यवस्था अभियान

Spread the love

इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशालीनगर में तपती गर्मी में पक्षियों के लिए जल व्यवस्था अभियान

वैशालीनगर, —
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशालीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने गर्मी के तीव्र प्रकोप को देखते हुए पक्षियों के लिए जल एवं विश्राम की विशेष व्यवस्था का अभियान चलाया।

अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने मिट्टी के जल पात्रों को महाविद्यालय परिसर के विभिन्न पेड़ों पर लटकाया और प्रतिदिन जल भरने की जिम्मेदारी भी स्वयं निभाई, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत मिल सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) अलका मेश्राम द्वारा स्वयं जल पात्र लगाकर किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों की इस प्रकृति सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा,

प्रकृति के प्रति हमारी यह छोटी पहल भी जीव-जंतुओं के जीवन को संजीवनी प्रदान कर सकती है।”

यह अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चांदनी मरकाम के निर्देशन में संपन्न हुआ

इस अवसर पर महाविद्यालय के कई वरिष्ठ प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे —

डॉ. कैलाश शर्मा

डॉ. एस.के. दास

डॉ. किरण रामटेक

श्रीमती सुशीला शर्मा

श्रीमती कौशल्या शास्त्री

प्रो. सुरेश कुमार ठाकुर

प्रो. अमृतेश शुक्ला

प्रो. अत्रिका कोमा

प्रो. संतोष अग्रवाल

प्रो. सिम्मी गहलोत

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की दलनायिका कुमारी पलक सिंह राजपूत के साथ गायत्री सिक्का, सुमन, काजल साव, निकिता एवं अन्य स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

महत्वपूर्ण बिंदु:

तपती गर्मी में पक्षियों के लिए जल व्यवस्था।

मिट्टी के जल पात्रों का वितरण एवं स्थापन।

प्रतिदिन जल भरने का संकल्प।

विद्यार्थियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति छात्रों की जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी परिचायक है।
महाविद्यालय प्रशासन ने इस पहल को भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?