छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोड़ापुरी के ग्रामीणों ने एक अनोखी मांग रखकर सबको चौंका दिया। सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह को आवेदन सौंपकर गांव में सरकारी शराब दुकान खोलने की मांग की।
ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया कि गांव में कुछ लोग महुआ लहान और अन्य तरीकों से अवैध शराब बनाकर बेच रहे हैं। इससे न सिर्फ ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को घरेलू हिंसा और सामाजिक उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में शासकीय शराब दुकान खोली जाती है, तो अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगेगा और लोगों को नियंत्रित एवं सुरक्षित तरीके से शराब उपलब्ध हो सकेगी।

विधायक धर्मजीत सिंह ने ग्रामीणों की इस मांग पर आश्चर्य जताते हुए कहा, “अपने 22 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने पहली बार किसी गांव से ऐसा आवेदन प्राप्त किया है।” साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मांग को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 5 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि और अधिकारी गांवों में पहुंचकर जनसमस्याएं सुन रहे हैं और उनका त्वरित समाधान कर रहे हैं। तखतपुर के जरौंधा गांव में आयोजित शिविर में यह मामला सामने आया।
ग्रामीणों की इस पहल को कुछ लोगों ने वास्तविकता को स्वीकार कर समाधान खोजने की समझदारी बताया है, वहीं कुछ वर्गों में इस पर चर्चा भी हो रही है।