
बलरामपुर, 26 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वाड्रफनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बलंगी पुलिस चौकी के ठीक सामने एक ग्रामीण द्वारा चौकी में पदस्थ एएसआई और आरक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक ग्रामीण ठेले के पास खड़े एएसआई को थप्पड़ मारते और धक्का देते हुए दिख रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग पूरे घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करते नजर आते हैं। वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर फैल गया और देखते ही देखते जिले भर में चर्चा का विषय बन गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बलंगी चौकी परिसर के सामने स्थित एक ठेले के पास की है। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी किसी कार्य से बाहर आए थे और इस दौरान ठेले पर मौजूद ग्रामीण के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीण ने चौकी के ठीक सामने ही एएसआई पर हाथ उठा दिया। घटना के वक्त वहां मौजूद कई लोगों ने यह नजारा देखा और वीडियो बना लिया।
वीडियो में यह भी साफ नजर आता है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत हैं और ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी के सामने इस तरह की घटना होना बेहद शर्मनाक है। इससे न केवल पुलिस की छवि धूमिल होती है बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठते हैं।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और वीडियो के आधार पर आरोपी ग्रामीण की पहचान की जा रही है।जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि “अगर पुलिस कर्मी पर हमला हुआ है, तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यदि जांच में यह सिद्ध होता है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में थे, तो उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”

