
कोण्डागांव 26 अगस्त 2025। एनएच-30 पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब चित्रकूट विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटला ढाबा के पास हुआ।
तेज बारिश के चलते सड़क पर जलजमाव हो गया था, इसी दौरान तेज रफ्तार में चल रही काफिले की तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। गनीमत रही कि विधायक और पूर्व विधायक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
एक कार्यकर्ता को मामूली चोटें
इस दुर्घटना में कार में सवार कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को हल्की चोटें आईं। घायल कार्यकर्ता को स्वयं विधायक विनायक गोयल ने फरसगांव अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों को उचित उपचार करने के निर्देश दिए।
जगदलपुर जा रहा था काफिला
हादसे के समय विधायक गोयल और पूर्व विधायक कश्यप का काफिला रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल जरूर पैदा किया, लेकिन सभी सुरक्षित होने से राहत की सांस ली गई।