
दुर्ग शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य महोदय जी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में एनएसएस स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस के प्रेरणा स्त्रोत महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात एनएसएस बैच लगाकर सभी प्रबुद्धजनों का स्वागत किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा अस्थाना ने अपने उद्बोधन में स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित करते हुए समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की। उन्होंने एनएसएस के ध्येय वाक्य “स्वयं से पहले आप” को चरितार्थ करने हेतु सभी को आह्वान किया।

मुख्य वक्ता प्रो. लिनेंद्र कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस समाजसेवा, व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा मंच है, जो स्वयं सेवकों को शून्य से शिखर तक पहुंचा सकता है।

इस अवसर पर रंगोली, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. वेदप्रकाश सिंह एवं आभार प्रदर्शन डॉ. पूजा पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नागरत्ना गनवीर, प्रो. निवेदिता मुखर्जी, प्रो. नूतन देवांगन, प्रो. लिनेंद्र वर्मा, डॉ. पूजा पांडे, प्रो. शंभू प्रसाद, प्रो. रीतू श्रीवास्तव, प्रो. वेद प्रकाश सिंह, प्रो. रौशन समेत अन्य प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।