
रिसाली, 29 अगस्त 2025। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नागरत्ना गनवीर, श्रीमती निवेदिता मुखर्जी, श्री नूतन कुमार देवांगन के संरक्षण तथा क्रीड़ा विभाग संयोजक सतीश कुमार गोटा एवं क्रीड़ाधिकारी दीपक कुमार के निर्देशन में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ व्याख्यानमाला का भी आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. अस्थाना ने कहा कि 29 अगस्त को प्रत्येक वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने भारत को हॉकी में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए और विश्व पटल पर देश का गौरव बढ़ाया। उनकी खेल भावना, अनुशासन और समर्पण आज भी युवाओं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
क्रीड़ाधिकारी दीपक कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का हमारे जीवन में वही महत्व है जो शिक्षा का है। शिक्षा हमें बुद्धिमान बनाती है, वहीं खेल हमें स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाते हैं। खेलों से टीम वर्क की भावना विकसित होती है, जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।