बेमौसम ओलावृष्टि से करमतरा के किसानों की फसलें तबाह, क्षतिपूर्ति की मांग
खैरागढ़ (केसीजी), छत्तीसगढ़:
उपतहसील जालबांधा अंतर्गत ग्राम करमतरा के किसानों को गुरुवार को आए बेमौसम आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का करारा झटका लगा। अचानक बदले मौसम ने ग्रीष्मकालीन मूंग और धान की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। फसलें खेतों में ही मुरझा गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
प्रभावित किसानों ने शुक्रवार को खैरागढ़ स्थित उप संचालक, कृषि विभाग कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरबीसी 6(4) के तहत स्थल निरीक्षण कर क्षतिपूर्ति राहत राशि प्रदान करने की मांग की है। किसानों ने बताया कि अगर शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में राकेश साहू, नवल पटेल, महेंद्र साहू, तेजेश्वर, खेमदास, मनीष, हेमलाल वर्मा, तारण, कौशल, विनोद, याद दास साहू, नूनकरण साहू, यशवंत साहू सहित अन्य किसान शामिल थे।