
कार्यक्रम में घूरने की बात पर विवाद
भिलाई। शंकराचार्य यूनिवर्सिटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वार्षिक समारोह के दौरान छात्रों के दो गुटों में घूरने की बात को लेकर विवाद हो गया। मंच के पास हुई मामूली कहासुनी कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई। दोनों पक्षों के छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए।

प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों ने संभाला मामला
स्थिति बिगड़ते देख विश्वविद्यालय प्रबंधन और सुरक्षा कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को किसी तरह अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि तनाव का माहौल बना रहा और छात्र एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।

स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में फिर भिड़े छात्र
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। कार्यक्रम स्थल से निकलने के बाद दोनों गुटों के छात्र फिर से आमने-सामने आ गए। स्मृति नगर पुलिस चौकी के पास उन्होंने दोबारा झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान कई छात्रों को चोटें आईं।
पुलिस ने पहुंचकर कराया शांत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को वहां से हटाया। पुलिस ने बताया कि झगड़ा “घूरने” की बात को लेकर शुरू हुआ था, जो आपसी कहासुनी से बढ़कर मारपीट में बदल गया। फिलहाल मामले में जांच जारी है और घायल छात्रों का इलाज कराया जा रहा है।

