बीच सड़क मजदूरों की बेरहमी से पिटाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेब से मिली 320 नशीली गोलियां 

Spread the love
बीच सड़क मजदूरों की बेरहमी से पिटाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेब से मिली 320 नशीली गोलियां 

खैरागढ़। गंडई थाना क्षेत्र में कबाड़ी कारोबार को लेकर हुआ विवाद गंभीर रूप ले बैठा, जब दो कबाड़ियों ने पांच मजदूरों को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सल्लू कबाड़ी के संचालक शबाब मेमन को इस बात पर गुस्सा था कि उसके यहां से पांच मजदूर नौकरी छोड़कर दूसरे कबाड़ी के पास काम करने चले गए थे। नाराज शबाब मेमन ने अपने साथी आसिफ खान के साथ मिलकर मजदूरों को रास्ते में रोक लिया और उन पर हमला कर दिया। मारपीट में एक मजदूर का हाथ टूट गया, जबकि बाकी को गंभीर चोटें आईं।

जेब से 320 अवैध नशीली गोलियां जब्त

शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। CCTV फुटेज मिलने के बाद मुख्य आरोपी शबाब मेमन को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 320 अवैध नशीली गोलियां भी मिलीं। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट के साथ-साथ NDPS एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क पर गुंडागर्दी और नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?