CG- बिजली गिरने से दो की गयी जान: भीषण बारिश के बीच टूटा आसमानी कहर, दो महिलाओं की मौत, कई जगह हादसे

Spread the love

कवर्धा 9 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और वज्रपात का कहर जारी है। कईजिलों में बारिश के बीच हादसे की खबर है। कहीं कच्चे मकान में दबकर मौत की खबर है, तो कहीं वज्रपात की वजह से जान जा रही है। आकाशीय बिजली को लेकर कवर्धा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से दो बैगा जनजातीय महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तिहरी बाई और राम बाई के रूप में हुई है, जो एक ही परिवार की सदस्य थीं।

हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों महिलाएं जंगल में किसी कार्य से गई हुई थीं। अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

राज्यभर में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। रायपुर में बीते 72 घंटों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी:
मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में मानसून की सक्रियता बनी हुई है और तेज बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं और आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।

  • येलो अलर्ट: बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
  • ऑरेंज अलर्ट: बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?