तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर से दो मासूमों को कुचला: तीन दिन बाद दर्ज हुई FIR, परिजन बोले—हमें थाने से लौटा दिया गया

Spread the love

दुर्ग-भिलाई |

अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को हुई दिल दहला देने वाली दुर्घटना में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने साइकिल से घर जा रहे दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हादसे में 12 वर्षीय टाकेश्वर साहू की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा प्रहलाद यदु अब भी अस्पताल में भर्ती है। हैरानी की बात यह है कि गंभीर हादसे के बावजूद पुलिस ने उसी दिन सामान्य एक्सीडेंट का मामला भी दर्ज नहीं किया। FIR तीन दिन बाद लिखी गई—वह भी परिजन नहीं, बल्कि एक प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर।

हादसे का भयावह दृश्य CCTV में कैद

दोपहर करीब 2 बजे हुई यह वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद है, जिसमें फॉर्च्यूनर (CG 08 AW 9300) तेज रफ्तार में आती दिखाई देती है और सड़क किनारे साइकिल चला रहे दोनों बच्चों को जोरदार टक्कर मार देती है। हादसे के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

परिजन बोले—“हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी, हमें थाने से लौटा दिया”

टाकेश्वर के पिता रोहित साहू उस समय बेटे के क्रियाकर्म के लिए राजिम में थे। उनका आरोप है कि—
थाने से कई बार कॉल आया, पर मैं अंतिम संस्कार का कर्मकांड छोड़कर कैसे आ जाता? जब हम बाद में रिपोर्ट लिखवाने गए तो पुलिस ने कहा—रिपोर्ट नहीं आएगी, FIR नहीं करेंगे। लेकिन मेरे न रहने पर किसी दूसरे की शिकायत पर केस दर्ज कर दिया गया। मेरा बेटा था, FIR करने वाला कोई और कैसे हो गया?”

मृतक के चाचा दोमन साहू का भी यही आरोप है कि अस्पताल से लौटकर वे थाने गए थे, मगर पुलिस ने एमटी रिपोर्ट का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया और FIR दर्ज नहीं की गई।

पुलिस मौके पर क्यों नहीं पहुंची? कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई थी, फिर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। यही नहीं—जिस दिन हादसा हुआ, उस दिन साधारण दुर्घटना का मामला भी दर्ज नहीं किया गया। बाद में प्रत्यक्षदर्शी वैभव शास्त्री की शिकायत पर सिर्फ ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। वाहन मालिक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

प्रत्यक्षदर्शी ने FIR में क्या कहा?

शिकायतकर्ता ने बताया कि—
वे उसी समय सड़क पर मौजूद थे और अपनी आंखों से पूरे घटना क्रम को देखा। फॉर्च्यूनर चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके कारण दोनों बच्चों को भीषण टक्कर लगी। अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

थाना प्रभारी का बयान

अमलेश्वर TI बसंत बघेल ने कहा—
परिजन क्रियाकर्म में राजिम गए थे, इसलिए उनकी अनुपस्थिति में प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। कार चालक के खिलाफ केस दर्ज है और वाहन मालिक को नोटिस भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?