
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 11 एवं 12 अगस्त 2025 को दो दिवसीय जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 5वीं तल, मल्टीलेवल पार्किंग, कलेक्ट्रेट परिसर, कचहरी चौक, रायपुर में प्रातः 11:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक होगा।
इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोक्ता टेलीकॉम बिजनेस सॉल्यूशन्स प्रा. लि. स्नातक (किसी भी विषय) एवं कंप्यूटर कोर्स योग्यताओं वाले अभ्यर्थियों की भर्ती करेंगे। चयनित उम्मीदवारों को ₹10,000 से ₹14,000 प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
नौकरी में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर से संपर्क कर सकते हैं।
