
दुर्ग जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरी, ठगी और चाकूबाजी के बाद अब चेन स्नेचिंग के मामले भी सामने आने लगे हैं। 5 नवंबर की सुबह जिले के भिलाई और दुर्ग दोनों ही क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की दो अलग-अलग वारदातें हुईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
🌸 भिलाई में फूल तोड़ रही महिला से छीनी सोने की चेन
भिलाई में सुबह-सुबह एक गृहणी के साथ यह घटना हुई जब वह अपने घर के अंदर गुड़हल के फूल तोड़ रही थी। तभी एक अज्ञात युवक स्कूटी से आया और बाउंड्री के भीतर घुसकर महिला के गले में पहनी सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
महिला ने बताया कि वारदात इतनी अचानक हुई कि वह स्कूटी का नंबर तक नहीं देख पाईं। उन्होंने शोर मचाया और बदमाश के पीछे दौड़ीं, लेकिन वह तेज रफ्तार से भाग निकला।
सूचना मिलने के बाद महिला के पति और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तलाश की, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरी हुई चेन की कीमत लगभग 40 हजार रुपए है।
🚶♀️ दुर्ग में रास्ता पूछने के बहाने छीनी चेन
वहीं दूसरी घटना दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर इलाके में हुई। यहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के पास एक युवक बाइक पर आया और किसी “उषा” नाम की महिला का घर पूछने लगा। जैसे ही पीड़िता ने दिशा बताने के लिए मुंह घुमाया, युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीनी और बाइक दौड़ाते हुए भाग गया।
महिला ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी पल भर में ओझल हो गया।
📹 सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी पुलिस
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। फिलहाल दोनों ही मामलों में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति को क्षेत्र में घूमते देखें तो तुरंत सूचना दें, ताकि इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


