भीख मांगने वाली बुजुर्ग महिला के घर से साढ़े दो लाख की चोरी, तीज पर्व मनाने गई थी महिला

Spread the love

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव में एक बुजुर्ग महिला के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। महिला तीज पर्व मनाने अपने रिश्तेदारों के घर गई थी। इस दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर रखा करीब 2 लाख 54 हजार रुपए नकद पार कर दिए।

भीख मांगकर करती है गुजारा

पीड़िता अमृत वैष्णव ने पुलिस को बताया कि वह संतानहीन हैं और गांव–गांव घूमकर भीख मांगकर अपना जीवनयापन करती हैं। भीख से जुटाए 4 हजार रुपए और मकान का एक हिस्सा बेचकर मिले 2 लाख 50 हजार रुपए उन्होंने घर की पेटी में स्टील के डिब्बे के अंदर ताले में सुरक्षित रखे थे।

ताला तोड़कर की वारदात

महिला के अनुसार, 29 जुलाई 2024 को उन्होंने मकान का हिस्सा गांव के जितेंद्र पटेल को 2.5 लाख रुपए में बेचा था। उसी रकम और भीख से जमा 4 हजार को घर में सुरक्षित रखा गया था। तीजा मनाने पीपरखार निवासी होम गिरी महराज के घर गई थीं। वापसी पर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पेटी के दोनों ताले और कुंडा उखड़े हुए थे। रकम पूरी तरह गायब थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना पीड़िता ने गांव के लोगों और कोटवार को दी और फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। देवरी थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। चोरों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?