कल्याण कॉलेज में हंगामा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए

Spread the love

भिलाई। कल्याण कॉलेज के अंदर घुसकर उत्पात मचाने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय सम्पत्ति को क्षति कारित करने वाले दो आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राचार्य कक्ष में घुसकर शासकीय दस्तावेज एवं सम्पत्ति को क्षति पहुंचने के साथ-साथ प्रिंसिपल को जूते की माला पहनने का प्रयास भी किया था। 2 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी डॉ विनय शर्मा प्राचार्य कल्याण महा विद्यालय ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि 9 दिसंबर को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई नगर के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा का फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था तभी महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कनौजिया, एवं उसके साथी दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुष्ठा, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र एकराय होकर नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय के अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया था। इसके बाद अश्लील गाली गुष्ठार करते हुए प्राचार्य के टेबल के काँच को तोड़ दिए एवं टेबल पर रखें शासकीय दस्तावेज को उठाकर फेंक दिए और फाड़ कर उसपर स्याही डालकर खराब कर दिए जिससे शासकीय दस्तावेज की क्षति हुई और जूते का माला बनाकर प्राचार्य को पहनाने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही प्राचार्य के नेम प्लेट पर स्याही पोत कर उसे विरूपित कर कार्यालय के अंदर धक्का मुक्की करते हुए उपद्रय किया गया।

जिससे महाविद्यालय के कार्यरत सभी स्टाफ में भय व्याप्त हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) बी.एन.एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाशी की जा रही है। प्रकरण में शामिल 02 आरोपी दीपक पाल पिता हौसला पाल 23 वर्ष एवं हरदीप पात्रे पिता महावीर पात्रे 22 को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?