
अंकारा/नई दिल्ली। तुर्की के पेंशनभोगियों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल संदेश के अनुसार, तुर्की के बुजुर्ग पेंशनभोगियों ने सरकार से चेतावनी दी है कि अगर उनकी पेंशन महंगाई दर के अनुसार नहीं बढ़ाई गई, तो वे 30 से 40 साल छोटी युवतियों से विवाह कर लेंगे।
इस कथित बयान के पीछे बुजुर्गों का तर्क यह बताया जा रहा है कि यदि वे ऐसा करते हैं, तो सरकार को उनकी मृत्यु के 40-50 साल बाद तक भी नई पत्नियों को पेंशन देनी पड़ेगी। सोशल मीडिया पर वायरल दावे में कहा गया है कि इस चेतावनी के बाद सरकार ने तुरंत पेंशन में 40% की वृद्धि कर दी।
हालांकि, इस पूरे मामले की पुष्टि किसी भी आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट या तुर्की सरकार की प्रेस विज्ञप्ति से नहीं हुई है। न ही किसी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने इस घटना को कवर किया है।
फिलहाल यह खबर केवल सोशल मीडिया पर वायरल है और इसे अधिकतर लोग हास्य और व्यंग्य के रूप में साझा कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बुजुर्गों की आर्थिक चुनौतियों और पेंशन संबंधी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने का एक व्यंग्यात्मक तरीका है।