
बालोद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और मासूम बेटी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना बालोद जिले के संजारी-चांदी थाना क्षेत्र के अहोली गांव के पास हुई।
मृतक की पहचान सुरेश नेताम पिता स्वर्गीय गुलाबीलाल नेताम और उनकी नाबालिग बेटी के रूप में हुई है। सुरेश नेताम ग्राम कोड़ेकसा निवासी थे और अपनी 10 साल की बेटी के साथ ससुराल जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक (क्रमांक CG 07BT 7329) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार दोनों बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।