दुर्ग 13 अप्रैल। पद्मनाभपुर पुलिस के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं पत्नी को तीन तलाक देने वाले पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के द्वारा दूसरा विवाह भी कर लिया गया है।
पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि रेशमा फातेमा की शादी मो० रईस खोखर पिता अकरम खोखर उम्र 29 साल के साथ 16 नवंबर 2023 को पटेल लॉन, पुराना कामठी रोड, नागपूर मुस्लिम तेली बिरादरी के रितीरिवाज के अनुसार संपनन हुई थी। प्रार्थी की मां के द्वारा शादी में दुल्हे को रु. 107786/- रु0 सलामी के रूप मे दिये थे और साथ मे सोने चांदी के जेवरात भी दिये थे। घरेलू सामान में सोफा, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, महाराज बॉक्स बेड, कुलर, अलमारी एवंम बहुत से मंहगे सामान शादी में दहेज के रुप में दिये थे। निकाह के पश्चात् कसारीडीह दुर्ग आ गई और पति एवं ससुराल पक्ष के साथ रहने लगी और वैवाहिक जीवन व्यतीत करने लगी। विवाह के 08-10 दिन पति सहित ससुराल वालों का व्यवहार ठीक था, और 08-10 दिन पश्चात् उनका बर्ताव में अचानक बदल गया और वे लोग बिना किसी कारण के झगड़ा झंझट करने लगे और निकाह में सोने की रिंग नहीं दी, बाईक नहीं दी, दुकान खोलना
है उसके लिये 1,00,000/- रुपये (रुपये एक लाख रुपये) अपनी माँ से लाकर दो। पिता जीवित नहीं होने के बाद भी माँ ने हम 05 बहनों को अकेले पाल-पोसकर बड़ा किया है। इस शादी के लिए माँ और भाई द्वारा 20 लाख रुपये का कर्जा लिया गया है। जिसका ब्याज का भुगतान यह अभी तक कर रहे है। रेशमा फातेमा को पति रईस ने 18 दिसंबर 2023 को 3 तलाक देकर, किसी अन्य युवती जो दुर्ग बस्ती कि निवासी है। उसके साथ शादी कर ली है। और अभी भी मोहम्मद रईस इस युवती के साथ रह रहे है। रेशमा ने आरोप लगाया कि उसका पति लगातार उसे मारपीट किया करता था एवं ताना देता था कि तु भिखारी खानदान की है, तेरे खानदानवालों ने शादी मे कुछ भी नही दिया है। दिखने मे स्मार्ट, हॅण्डसम नहीं है। हमेशा रुबीना के साथ रात रात भर चैटिंग करते थे, व्हिडीओ कॉलींग करते थे, जब रेशमा ने इस व्हिडीओं कॉलींग के बारे मे पुछा तो गाली गलौच करके बेरहमी से लात एवं
एवं मुक्के से मारते और अपमानित करते थे रेशम की छोटी बहन मदीना फातेमा की शादी देवर बशीर खोखर के साथ हुई है, छोटी बहन को तकलिफ ना हो, उसका संसार ना टुटे और संसार ना टुटे इसलिये यह सब सबकुछ सहती थी। लेकिन उनकी आदते नही सुधरी ।
ससुराल पक्ष द्वारा हम दोनो बहनो को मानसिक शारिरीक एवंम हमारे मायके वालो को आर्थिक रूप से बहुत परेशान कर रहे है। दोनो बहनो के सोने के दो हार व कान की बालियाँ छुपा दी गई या चोरी की गई है।
इन गहानो व कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। दोनों बहनों को अपने मायके जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। रेशमा की रिपोर्ट पर से पद्मनाभपुर पुलिस के द्वारा आरोपी पति मोहम्मद रईस के खिलाफ धारा 115 (2) बीएनएस एवं मुस्लिम विवाह विच्छेद की अधिनियम वर्ष 2019 की धारा 4 के तहत अपराध कारित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।