
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में भव्य आयोजन
दुर्ग, 26 जुलाई 2025। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के एस. राधाकृष्णन सभागार में कारगिल विजय दिवस की पावन स्मृति में एक गरिमामय विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं बलिदान को नमन करते हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एन.पी. दीक्षित (प्रांताध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, छत्तीसगढ़) ने अपने विस्तृत और रोचक पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की सामरिक, भौगोलिक एवं रणनीतिक महत्ता को उजागर किया। उन्होंने आगामी “नो मोर पाकिस्तान” कार्यक्रम की भी जानकारी साझा की।

विशिष्ट वक्ता डॉ. राजेश पाण्डेय (क्षेत्रीय अपर संचालक, उच्च शिक्षा, दुर्ग संभाग) ने कारगिल विजय दिवस के भावपूर्ण आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस सभागार में देशभक्ति की खुशबू महसूस की जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संजय तिवारी (कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य और सैनिकों की अदम्य साहसिकता को रेखांकित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने युवाओं को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं। इस अवसर पर कॉलेज में कार्यरत सेवानिवृत्त सैनिक श्री प्रदीप कुमार थापा, श्री कुमार कन्नौजे एवं श्री साजन दुबे का सम्मान कर सभी ने देशसेवा को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई, साथ ही एन.सी.सी., रा.से.यो. एवं रेडक्रॉस इकाई के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं लघुनाटिका की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद कौशल यादव (वीर चक्र) के जीवन पर आधारित भावनात्मक गीति नाट्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. ज्योति धारकर एवं डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सतीष सेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बी.आई.टी दुर्ग के प्राचार्य डॉ. ए. अरोरा, श्री सुनील पटेल, डॉ. अरविन्द शुक्ला समेत अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति से कार्यक्रम गौरवान्वित हुआ।